केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को थप्पड़ मारने से जुड़े कथित बयान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मंगलवार (24 अगस्त, 2021) को यह जुबानी जंग दो दलों के बीच टकराव की वजह बनते दिखी। भड़के हुए शिवसैनिकों ने मुंबई में जूहू स्थित राणे के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। दरअसल, वहां सुबह से भाजपा कार्यकर्ताओं का सुबह से जमावड़ा लगा था। इस बीच, शिवसेना के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचने लगे। हालात को संभालने के लिए वहां पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे, पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और टकराव की स्थिति देखने को मिली। ऐसे में पुलिस को वहां हल्का-फुल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें दो पुलिस वालों के सिर में चोट लगी।